हसला की बैठक आयोजित, जिला कार्यकारिणी हुई घोषित 

 
हसला की बैठक आयोजित, जिला कार्यकारिणी हुई घोषित 


भिवानी:

स्थानीय सेठ किरोड़ीमल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को हसला की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हसला जिला प्रधान महेंद्र मान ने की। इस मौके पर नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए जिला प्रधान महेंद्र मान ने सभी पदाधिकारियों से अपनी ताकत से सगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आगामी समय संगठन के लिए चुनौती भरा रहने वाला है, क्योंकि विभाग ने तीन सालों से कोई ट्रांसफर ड्राइव नहीं चलाया है, 10 हजार से अधिक अध्यापक-प्राध्यापक अस्थाई स्कूलों मे कार्य कर रहे है, हजारों प्राध्यापक गलत और अव्यवहारिक तबादला नीति के कारण घर से दूर कार्यरत है। उन्होंने जिला स्तर और राज्य स्तर पर पेंडिंग एसीपी मामले और मैडिकल बिलों मे डिपेंडेंट सदस्यों की फैमिली आईडी मे आय सीमा संबंधित मसलों पर विस्तार से चर्चा की तथा इन मांगो को निदेशालय स्तर पर पुरजोर तरीके से उठाने का आश्वासन भी दिया।
     हसला जिला प्रधान महेंद्र मान ने राज्य प्रधान सतपाल सिंधु व खंड प्रधानों से विचार-विमर्श कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें रामधन शास्त्री को संरक्षक, प्रवेश गौतम को संयोजक, डा. राजीव वत्स को महासचिव, अनिल कुमार को उप महासचिव, विनय दहिया को वरिष्ठ उपप्रधान, सुमन को वरिष्ठ महिला उपप्रधान, डॉ आशा सांगवान, नरेश महता, सत्येंद्र मलिक, डा. बिजेंद्र ग्रेवाल, सरोज श्योराण सिवानी, दीपिका कालिया को उपप्रधान, डा. कुलदीप लेघा को कोषाध्यक्ष, पवन फौगाट को उप कोषाध्यक्ष, सतबीर सोनी को संगठन सचिव, विजय कुमार व राजेंद्र सिंह को उप संगठन सचिव, रानी ओबरा, विजय कुमार मंढ़ौली, राकेश कुमार तोशाम, राम तिलक, श्रीमती सोनू बड़सीवाल, राजेश श्योराण मंढ़ोली, दुष्यंत कुमार चहड़ को सचिव, मनोज कुमार झुपा खुर्द, संजय कुमार निगाना, डा. नवीन काजल संयुक्त सचिव, जोगेंद्र रंगा को ऑडिटर व उर्मिला दुहन को प्रैस सचिव की जिम्मेवारी सौंपी।
    इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्याम सुन्दर सांगवान, प्रदुमन गढ़वाल, निवृतमान प्रधान अत्तर सिंह मलिक, भिवानी खंड प्रधान अशोक पहल, तोशाम खंड प्रधान जयवीर सिंह, नरेंद्र राहड़  आदि उपस्थित रहे।