हिसार में HAU स्टूडेंट्स-सरकार के बीच सहमति, मंत्री ढांडा के आश्वासन पर माने 

 
हिसार में HAU स्टूडेंट्स-सरकार के बीच सहमति, मंत्री ढांडा के आश्वासन पर माने 

हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के छात्रों और सरकार के बीच सहमति बन गई है। छात्रों की आठों मांगों को पूरा कर लिया गया है।

छात्र संगठन का दावा है कि सरकार ने HAU के वीसी को लंबी छुट्‌टी पर भेजने की बात कही है। वहीं सरकार से एक मंत्री का प्रतिनिधिमंडल आज शाम तक छात्रों से मिलेगा।

इसके लिए सरकार की ओर से कमेटी बना दी गई है। जो मामले की पूरी जांच करेगी। इसमें रिटायर्ड जज और एक आईपीएस शामिल होगा। छात्र संगठन के गुरमीत ने कहा कि आज बुधवार सुबह से ही शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व छात्र कमेटी के बीच बातचीत चल रही है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

छात्रों ने 2 दिन का दिया था अल्टीमेटम

बता दें कि पहले छात्रों ने प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया था। मांगें पूरी न होने पर 27 जून को विश्वविद्यालय बंद करने की घोषणा की थी। इसको लेकर छात्र जनसमर्थन भी जुटा रहे हैं। अब तक करीब 60 संगठनों ने छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया है।

छात्र संगठनों का कहना है कि 27 जून को सभी छात्र-छात्राएं मुख्य द्वार पर धरने पर बैठेंगे। किसान और अन्य संगठनों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के चारों गेट बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान प्रशासनिक कार्य भी बंद रहेगा।

आंदोलन को मिला व्यापक समर्थन

किसान नेता राकेश टिकैत ने छात्रों पर दबाव बनाने पर देशभर से ट्रैक्टर लाने की चेतावनी दी। जजपा नेता दिग्विजय चौटाला, इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला और कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने समर्थन किया। वहीं कर्मचारी, किसान-मजदूर और धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी साथ आईं हैं।

ये है पूरे विवाद की जड़

छात्र स्कॉलरशिप की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। रजिस्ट्रार की मौजूदगी में प्रोफेसर और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलन शुरू हुआ। छात्रों की मांग है कि कुलपति को हटाया जाए और आरोपियों को निलंबित कर कार्रवाई की जाए। हालांकि प्रोफेसर और सिक्योरिटी गार्ड को हटा दिया गया है और सरकारी कमेटी ने छात्रों से बात भी की, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई थी।