गुरुग्राम में बस पलटी, हेड कॉन्स्टेबल की मौत
गुरुग्राम में शनिवार को राजस्थान रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि 10 सवारियां घायल हो गए। 10 साल के बच्चे समेत 3 लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं।
सभी घायलों को तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बस में कुल 34 यात्री सवार थे। यह हादसा गुरुग्राम से जयपुर जाने वाली सड़क पर सुबह करीब 9 बजे हुआ।
बस के कंडक्टर भंवरलाल ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वे बिलासपुर चौक पर पहुंचे थे। जहां अचानक से एक वैगनआर कार रॉन्ग साइड में आ गई। ड्राइवर बनवारी लाल ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार को टक्कर मारते हुए बस डिवाइडर पर टकराते हुए पलट गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई।
कंडक्टर ने बताया कि कार ड्राइवर ठीक था। उसने कार और बस को देखा और मदद करने की बजाय मौके से भाग गया। किसी तरह राहगीर की मदद से वह बाहर निकला और शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। बस में 34 सवारियां बैठी हुई थी।
भंवरलाल ने बताया कि कार ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है। ड्राइवर बनवारी लाल को घुटने और कमर में चोट आई है। लगभग सभी यात्री जख्मी हुए हैं, लेकिन एक 10 साल के बच्चे की हालत और दो-तीन दूसरे यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस के अनुसार हादसे की सटीक वजह जानने के लिए जांच जारी है। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और कार को हटाकर यातायात बहाल किया।
यह बस राजस्थान के सीकर डिपो की है, जो दिल्ली के सराय काले खां से सुबह 6 बजे चली थी। बस धौलाकुआं, गुरुग्राम होते हुए सीकर की तरफ जा रही थी। बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के पास बस पहुंची तो हादसा हो गया।
पुलिस को घायलों की अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है। क्योंकि उन्हें मौके से गुजर रहे राहगीरों ने निकाला और अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी, जो घायलों को अलग-अलग अस्पताल में लेकर गई। पुलिस की टीमें अस्पतालों में जाकर घायलों का पता कर रही हैं।

