स्वास्थ्य विभाग कोर कमेटी ने सांसद धर्मबीर को सौंपा ज्ञापन
 

 
स्वास्थ्य विभाग कोर कमेटी ने सांसद धर्मबीर को सौंपा ज्ञापन

भिवानी।

स्वास्थ्य विभाग  कोर कमेटी की बैठक स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान दीपक तंवर व कोषाध्यक्ष कर्मबीर की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अक्तूबर व नवंबर माह की सैलरी नहीं मिली है तथा न ही पोर्टल पर उनका नाम शो कर रहा है।

जिसको लेकर अनेकों बार स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन उनका कोई समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व सरकार से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र उनकी सैलरी खाते में डाली जाए तथा जिन कर्मचारियों के पोर्टल पर नाम शो नहीं हो रहे उनके नाम पोर्टल पर दर्ज किए जाएं।

सांसद धर्मबीर सिंह ने उनकी मांगों को ध्यान से सुना तथा मांग पत्र लेते हुए कहा कि वे शीघ्र से शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान करवाएंगे। सांसद ने जिन कर्मचारियों के नाम पोर्टल पर नहीं हैं उनकी सूची भी मांगी। इस अवसर पर धर्मवीर भाट्टी, अशोक गोयत, लोकेश प्रधान, भगत सिंह, विक्की, बिजेन्द्र, अंकुर, मोहन, सुमित, कर्मजीत, नवीन समेत कमेटी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।