नारनौल में एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर घायल

 
नारनौल में एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर घायल

नारनौल में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हो गई। हिस्ट्रीशीटर नारनौल रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर भागने की फिराक में था, पुलिस को देखकर आरोपी ट्रेन से कूदकर भागने लगा।

इसके बाद खुद को घिरता देख उसने CIA इंचार्ज पर सीधा फायर कर दिया। बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बची। हांलाकि उन्हें हल्की चोटें लगी हैं। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के भी पैर में गोली लगी।

गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है।

पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल, देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं। इलाज के बाद CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है।

शिवदयाल ने कुछ दिन पहले मोहल्ला सलामपुरा में बोलेरो सवार व्यक्ति पर फायरिंग की थी। CIA इंचार्ज ने बताया कि पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क, हथियारों की सप्लाई के संबंध में जानकारी जुटा रही है। उसके खिलाफ शहर थाना नारनौल और सदर थाना में NDPS के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अवैध हथियार और अन्य संगीन धाराओं के तहत 27 मामले दर्ज हैं।