सुशासन दिवस पर निष्ठावान अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित: मुकेश कुमार
भिवानी।
सुशासन दिवस के अवसर पर वीरवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने मुख्य अतिथि और बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी साहिल गुप्ता ने की।
इस दौरान पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर पंचकुला में आयोजित प्रदेश स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपना संदेश दिया।
सुशासन दिवस की बधाई देते हुए विधायक सर्राफ ने कहा कि आज का दिन इसलिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है।
ये दोनों विभूतियां केवल व्यक्ति नहीं थीं, बल्कि विचारधाराएं थीं—ऐसी विचारधाराएं जिन्होंने राष्ट्र निर्माण की नींव को मजबूत किया। महामना मालवीय ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम माना।
वहीं श्रद्धेय वाजपेयी ने राजनीति को सेवा, संवेदना और सुशासन का माध्यम बनाया। आज हरियाणा सरकार इन्हीं महापुरुषों के विचारों से प्रेरणा लेकर अंत्योदय के पथ पर आगे बढ़ रही है।
बवानीखेड़ा से विधायक वाल्मीकि ने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और जन-सहभागिता सुशासन का मूलमंत्र है। आज बिना पर्ची-खर्ची, बिना भेदभाव, योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है। यही सुशासन की सच्ची पहचान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ लोगों की सेवा करना है भाजपा सरकार की पहचान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है।
-निष्ठावान अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा और लग्न के साथ करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सोमबीर कादयान, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता लोकेश डागर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल, सफाई निरीक्षक विकास देसवाल, एडीसी के पीए सुनील कुमार और उपायुक्त कार्यालय के सेवादार रोहित कुमार शामिल रहे।
कर्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता ही अधिकारी और कर्मचारी की पहचान होती है: डीसी
कार्यक्रम में डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता ही अधिकारी की पहचान होती है। अधिकारी और कर्मचारी ही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाते हैं। ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी का दायित्व बनता है कि वे योजनाओं को पारदर्शिता के साथ अमलीजामा पहनाएं। योजनाओं का लाभ पहुंचाने में किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं करना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान नगराधीश अनिल कुमार, वन राजिक अधिकारी डॉ. राजेश वत्स, नगर परिषद ईओ राजाराम, ट्रैफिक एसएचओ संजय कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

