दुबई में देश का मान बढ़ाने वाली मुस्कान श्योराण का सम्मान समारोह आयोजित
भिवानी :
कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती। इस बात को सच कर दिखाया है स्थानीय भगत सिंह चौक स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लोहड़ की होनहार छात्रा मुस्कान श्योराण ने।
दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मुस्कान ने दो कांस्य पदक हासिल कर ना सिर्फ अपने विद्यालय बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद विद्यालय लौटने पर बुधवार को मुस्कान के सम्मान में विद्यालय प्रांगण में एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपस्थित सभी को लड्डू खिलाकर मुस्कान की उपलब्धि की खुशियां मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भिवानी की जिला शिक्षा अधिकारी डा. निर्मल दहिया और उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर ने शिरकत की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य राजेश शर्मा ने की। इस अवसर पर भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी डा. अनिल गौड व लोहारू खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा भी मौजूद रहे। बता दे कि दुबई में 7 से 14 दिसंबर तक आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स में कड़े मुकाबले के बीच मुस्कान ने शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने शॉट पुट (गोला फेंक) और डिस्कस थ्रो (तश्तरी फेंक) दोनों ही स्पर्धाओं में कांस्य पदक अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दोहरी सफलता ने उनकी खेल प्रतिभा को एक नई पहचान दी है। इस मौके पर डीईओ डा. निर्मल दहिया व डिप्टी डीईओ शिव कुमार तंवर ने कहा कि मुस्कान की यह उपलब्धि साधारण नहीं है।
उन्होंने कहा कि शारीरिक चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए मुस्कान ने जो जज्बा दिखाया है, वह अनुकरणीय है। खेल के मैदान में पसीना बहाना और फिर देश के लिए मेडल लाना, यह तपस्या के समान है। मुस्कान की यह जीत बताती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, तो बेटियां आकाश छू सकती हैं। मुस्कान आज जिले की हजारों बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
शिक्षा विभाग को अपनी इस बेटी पर गर्व है और हम हर संभव प्रयास करेंगे कि ऐसी प्रतिभाओं को आगे भी पूरा सहयोग मिले। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों ने मुस्कान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सलाह के वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजबीर शर्मा धारेडू, बलवान डीपीई, मुस्कान के पिता रमेश श्योराण सहित मुस्कान के परिजन, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

