होटल मालिक की पीट-पीटकर हत्या
हिसार ,
हिसार में होटल मालिक की डंडों से पीट.पीटकर हत्या कर दी । दो युवकों ने होटल में घुसकर उसके साथ मारपीट की। युवक बचने के लिए हमलावरों को धक्का देकर दूसरे होटल की तरफ भागा गया, लेकिन वहां खून की उल्टी आने के बाद वह गिर गया।
लोग उसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 2 लोग डंडे से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।
सूचना मिलने पर कमलजीत और अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। परिवार ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।
मृतक की पहचान देव वाटिका निवासी पारस उर्फ दीक्षित के रूप में हुई है। वह रेस्ट हाउस के पास होटल वोल्कस चलाता था। परिजनों का कहना है कि पारस मिलनसार था। 6 साल पहले उसने लव मैरिज की थी। उसका एक ढाई साल का बच्चा है।

