एचपीएससी भर्ती अनियमितता के विरोध में माकपा ने किया प्रदर्शन

 
एचपीएससी भर्ती : अनियमितता के विरोध में माकपा ने किया प्रदर्शन

भिवानी:

माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की भिवानी जिला कमेटी ने हालही में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा की गई कालेज कैडर में सहायक प्राध्यापक भर्ती में अनियमितता व कथित धांधली के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल हरियाणा को ज्ञापन भिजवाकर इस मामले में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता व  सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने वास्ते उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की गई।

उपायुक्त की तरफ से ज्ञापन लेने डीडीपीओ कार्यालय के अधीक्षक राजकुमार जांगड़ा पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य सुखदेव पालवास ने की।

इस मौके पर माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, सचिव मंडल सदस्य कामरेड अनिल कुमार व पिछड़ा वर्ग कल्याण संगठन के नेता गणेशीलाल वर्मा ने कहा कि हाल ही भर्ती कालेज कैडर के सहायक प्राध्यापक के कुल 613 पद रिक्त थे।

जिसमें 2 हजार से अधिक योग्य उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें समान्य वर्ग के पद 312 थे तथा 134 पास हुए। बाकी 301 पद एससी, डीएससी व पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थे, उसमें केवल 17 उम्मीदवार ही पास हुए, जबकि ईएसएम व पीडबलूबीडी 54 पदों में एक भी पास नहीं हुआ।

जबकि ये अधिकतर  उम्मीदवार नेट, जेआरएफ व पीएचडी पास थे। उन्होंने बताया कि कुल 131 पास में भी आधे से अधिक उम्मीदवार हरियाणा राज्य से बाहर राज्यों के थे। इस परीक्षा परिणाम को निष्पक्ष व पारदर्शी नहीं कहा सकता, इसमें कथित तौर पर धांधली व अनियमितता स्पष्ट तौर पर नजर आ रही है।

उन्होंने हरियाणा सरकार की भर्ती नीति की कड़ी निंदा की है। यह सब दिखावा मात्र है कि हरियाणा सरकार बिना पर्ची बिना खर्ची पर नियुक्ती करती है  ऐसा व्यवहार में दिखाई नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा सरकार उनके ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो माकपा दूसरी धर्म निरपेक्ष लोकतान्त्रिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों, युवा महिला व छात्र संगठनों से मिलकर इस मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग को लेकर जन अभियान चलाएगी।

प्रदर्शन में माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य करतार ग्रेवाल,  मास्टर जगरोशन, माकपा नेता सज्जन कुमार  सिंगला, रतन कुमार जिंदल, चंद्रभान नाहलिया, उपासना सिंह, रामचन्द्र सैनी, निर्मल नाथूवास, प्रताप सिंह सिंहमार, महाबीर फौजी, स्वतन्त्रता सेनानी उतराधिकार संगठन से महेंद्र यादव, महेन्द्र तंवर, कंवर सिंह, महेद्र प्रजापति, रण सिंह यादव, सत्यवीर सिंह चालिया,  व ओम प्रकाश दलाल शामिल रहे।