ऋतिका को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
भिवानी :
स्थानीय टीआईटी सीनियर सैकेंडरी स्कूल एक बार फिर उस समय गर्व का माहौल देखने को मिला, जब स्कूल की छात्रा ऋतिका को राष्ट्रीय स्तर की ड्राइंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
ऋतिका ने अहमदाबाद में आयोजित नेशनल लेवल ड्राइंग क्रिएटिविटी कॉंटेस्ट (एसीसी-2025) में भाग लेकर पूरे देश के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से ना केवल कृतिका का आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि स्कूल का नाम भी उज्जवल हुआ।
यह जानकारी ड्राईंग अध्यापिका समृद्धि शर्मा ने दी।
छात्रा ऋतिका की उपलब्धि पर विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अणुव्रत समिति के सरंक्षक रमेश बंसल, शाखा अध्यक्ष नरेश बंसल व नवीन नहाटा जी जो हरयाणा ह्य कैपेतिन चुने गये थे पहुंचे। जिनका स्वागत विद्यालय प्राचार्य डा. डीपी कौशिक ने किया।
इस मौके पर प्राचार्य डा. डीपी कौशिक ने कहा कि यह उपलब्धि केवल ऋतिका की मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि समृद्धि शर्मा, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की भी साझा सफलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में सृजनात्मकता और सोचने-समझने की क्षमता को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि ऋतिका की उपलब्धि यह संदेश देती है यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो तो कोई भी उपलब्धि असंभव नहीं।
इस मौके पर मुख्यअतिथि अणुव्रत समिति के संरक्षक रमेश बंसल और शाखा अध्यक्ष नरेश बंसल ऋतिका की सफलता को सराहा। उन्होंने कहा कि आज ऋतिका ने ना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि प्राप्त की है, बल्कि विद्यालय और भिवानी शहर का गौरव भी बढ़ाया है। हमें गर्व है कि ऐसी प्रतिभाएं हमारे समाज में उभर कर आ रही हैं।
अतिथियों व प्राचार्य सहित स्टाफ सदस्यों ने छात्रा ऋतिका को सम्मान पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकगण दिनेश शर्मा अभिषेक, अनिल, सुरेश, अन्नु, योगिता, सरला, ड्राईंग अध्यापिका समृद्धि शर्मा सहित स्कूल स्टाफ सदस्य व ऋतिका के माता-पिता भी मौजूद रहे।

