दादरी में बैठकर चलाया जा रहा था अवैध क्लिनिक 

 
दादरी में बैठकर चलाया जा रहा था अवैध क्लिनिक 

चरखी दादरी में बिना लाइसेंस व बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक चलाने वाले झोला छाप हकीम के स्टाफ पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है वे सभी यूपी के रहने वाले हैं। ये दादरी में क्लिनिक चलाकर गुप्तरोग व नर्वस सिस्टम आदि का इलाज करते थे और कोरियर के जरिए दूसरे राज्यों में भी दवाई भेजते थे व मरीज भी यहां आते थे। टीम को रेड के दौरान मौके पर यूपी, बिहार, पंजाब व गुरुग्राम के मरीज मिले जो इलाज करवाने दादरी पहुंचे थे।

5 अप्रैल को सीएमओ कार्यालय में मिली थी शिकायत बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चरखी दादरी में लोहारू चौक के समीप एक अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक को पकड़ा है जो बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की जा रही थी। इस संबंध में चरखी दादरी सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा.संदीप ने झोला छाप चिकित्सक इस्लाम कुरैशी हकीम उसके स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी ।

जिसमें उन्होंने बताया सिविल सर्जन चरखी दादरी कार्यालय में 5 अप्रैल 2025 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद सीएमओ ने 9 अप्रैल को झोला छाप चिकित्सक इस्लाम कुरैशी हकीम के द्वारा की जा रही अवैध चिकित्सक प्रैक्टिस की जांच हेतु टीम बनाई गई तथा टीम को निर्देश दिये कि शिकायत में लिखे पते पर जांच की जाए। जिसके बाद 15 अप्रैल को झोला छाप चिकित्सक इस्लाम कुरैशी हकीम के स्थान पर लोकल पुलिस के साथ दबीस दी जिसमें मौके पर झोला छाप चिकित्सक इस्लाम कुरैशी हकीम का स्टाफ मिला जो यूपी का रहने वाला है। 

संचालक नहीं मिला मौके पर

चरखी दादरी ने मौके पर मिले झोला छाप चिकित्सक इस्लाम कुरैशी हकीम के स्टाफ से पूछताछ कि तथा उक्त स्टाफ से वैध डिग्री व दस्तावेज मांगे। उक्त स्टाफ ने बताया कि उनके पास कोई डिग्री या दस्तावेज नही है जिनके आधार पर वे लोग इस प्रकार की गुप्त रोग, नर्वस सिस्टम इत्यादि का इलाज करते है। स्टाफ ने मौके पर यह भी बताया कि इस स्थान का मालिक सावेज कुरैशी है तथा इस समय वह बाहर है बाकी सब तो यहां नौकरी करते है।

बिहार-पंजाब से आए थे मरीज

मौके पर टीम को इलाज करवाने आये हुए कुछ लोग भी मिले जो पंजाब,यूपी, बिहार,गुरुग्राम से आए थे। मरीजों से मौके पर टीम ने पूछताछ कि गई जिसमें उन्होंने बताया कि वे सावेज कुरेशी से गुप्त रोग, मधुमेह रोग से संबंधित इलाज करवा रहें है या करवाने हेतु दवा लेने आए है। टीम ने मौके से 3 रजिस्टर भी प्राप्त किये है तथा मौके से कुछ बंद पैकेट में दवाई कब्जे में ली । इनमें ऑनलाइन ऑर्डर रजिस्टर , नगद रजिस्टर, पैकेट , प्रचार हेतु बेनर आदि मिला । उपरोक्त झोलाछाप चिकित्सक सावेज इस्लाम कुरैशी हकीम व उसके स्टाफ को बिना वैध डिग्री के इलाज करके मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करके और लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

5 लोगों पर केस दर्ज

पुलिस ने चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें यूपी के अर्जुन, रोहित, हरिओम, श्रीओम, रोहित पर केस दर्ज किया है। इनमें से चार आरोपी जिला बागपत निवासी है जबकि एक गुजफरनगर खतोली निवासी है।