Haryana: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, ये ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट
Haryana: रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई हैं। रेलवे विभाग ने बताया कि जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा रेलखंड के मध्य समपार फाटक संख्या 209 व 210 पर आरयूबी (रेलवे अंडरब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है। इसी के चलते कई ट्रेने कैसिंल व कई रद्द की जाएगी।
बता दे कि इसके चलते जयपुर-रेवाड़ी व रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन 1 जून को कैसिंल किया जा रहा है। भुज-बरेली ट्रेन 31 मई को भुज से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इन ट्रेनों का बदलेगा समय
बता दे कि जैसलमेर काठगोदाम ट्रेन 1 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। यह Train परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी और नारनौल, रींगस, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी के चलते जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 31 मई को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी । यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
नई दिल्ली-अजमेर ट्रेन 1 जून को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी और रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 31 मई को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। वाराणसी-साबरमती ट्रेन 31 मई को वाराणसी से प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
मार्ग रहेगा परिवर्तित
बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 1 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी। यह Train परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी और नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन 31 मई को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। यह ट्रेन नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

