भिवानी में महिला को सास-ससुर और पति ने मिलकर पीटा 

 
भिवानी में महिला को सास-ससुर और पति ने मिलकर पीटा 

भिवानी के थाना बेहल में एक महिला ने घरेलू हिंसा का मामले में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला को काम को लेकर लगातार परेशान किया जा रह था और मारपीट भी की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सुरपुरा खुर्द गांव की रहने वाली नेन्सी ने अपनी सास सुलोचना, ससुर रमेश और पति राकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना 14 मार्च 2025 की शाम 6-7 बजे की है। नेन्सी ने बताया कि उसकी सास और ससुर ने उसे बेरहमी से पीटा।

उसके पति राकेश ने भी अपने माता-पिता के कहने पर उस पर हाथ उठाया। पीड़िता के मुताबिक, वह काम को लेकर लगातार परेशान की जा रही थी।

गंडासे में आने से उंगली कटी

हिंसा के दौरान सास ने उसे गंडासे की तरफ धक्का दे दिया। इस दौरान उसकी दाहिने हाथ की उंगली गंडासे में आ गईं। अंगूठे के पास वाली और उसके बाद वाली उंगली कट गई। अंगूठे में भी चोट आई। घटना के बाद नेन्सी के पिता उसे अपने घर ले गए और इलाज कराया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने 19 मार्च को पाया कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट (MLR) नहीं बनी थी। 3 अप्रैल को पुलिस ने नेन्सी का बयान दर्ज किया। थाना बेहल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।