एसोसिएशन चुनाव में प्रो. राजेश रांझा पूरे पैनल के साथ बने एएचजीसीटीए के प्रदेश अध्यक्ष

भिवानी :
आल हरियाणा राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ के बहुप्रतीक्षित चुनाव हाल ही में शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। राज्यभर के विभिन्न सरकारी कॉलेजों से जुड़े शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रियता दिखाई। रांझा पैनल ने पूर्व अध्यक्ष प्रो. अमित चौधरी पैनल को क्लीन स्वीप करते हुए पहली बार समस्त पैनल ने जीत हासिल की।
परिणामों की जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय करनाल के प्रो. अनिल सैनी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रो राजेश रांझा, प्रो बलराम यादव, प्रो ज्योति दहिया तथा प्रो मुनीश यादव 4 उमीदवार चुनाव मैदान में थे। अध्यक्ष के लिए प्रोफेसर राजेश रांझा राजकीय महाविद्यालय करनाल ने अपने प्रतिद्वंदी प्रो बलराम यादव को 756 मतों के भारी अंतर से हराकर अध्यक्ष चुने गए।
इसी प्रकार गुरूप्रीत कौर राजकीय महाविद्यालय कालका को उपप्रधान, अनिल राजकीय महाविद्यालय बारोटा को महासचिव, सोनू राजकीय महाविद्यलय नलवा हिसार को सह सचिव, हर्ष नांदल एनआरएस राजकीय महाविद्यालय रोहतक को सैकेटरी फाईनेंस तथा मनोज कुमार जीसीजी कैरू को आर्गेनाईजर सैक्रेटरी समेत पूरे पैनल ने एकतरफा जीत हासिल की।
यह जानकारी देते हुए इलेक्शन कॉर्डिनेटर प्रो. जगबीर मान ने बताया कि चुनाव में पूरे हरियाणा के राजकीय महाविद्यालयों के तहत राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला, राजकीय महाविद्यालय करनाल, राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार, राजकीय महाविद्यालय भिवानी, राजकीय महाविद्यालय झज्जर, राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी, राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-52 गुडग़ांव सहित सात अलग-अलग जोन में मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रही। मतगणना के उपरांत अध्यक्ष राजेश रांझा समेत पैनल के सभी विजेता उम्मीदवार राजकीय महाविद्यालय भिवानी पहुंचे। भिवानी पहुंचने पर जहां समर्थ समर्थको द्वारा फूल मालाओ और गुलदस्तों से स्वागत किया वहीं चुनाव के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर जगबीर मान ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया।
प्रोफेसर अनिल सैनी ने बताया कि राजेश रांझा पैनल के सभी से पदाधिकारीयों की जीत 25 मार्च को नामांकन वापस लेने के समय ही निश्चित हो गई थी, क्योंकि राजेश रांझा को हिसार करनाल पंचकूला रोहतक व भिवानी जॉन ने बिना किसी शर्त के अलग-अलग पदों पर एकमात्र उम्मीदवार घोषित किए थे तथा सभी जोनों के साथियों ने एकजुट होकर प्रचार अभियान चलाया।
इसके अलावा राजेश रांझा का अनुभव, संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और पाक साफ छवि के सामने विरोधी कहीं नहीं ठहर पाए। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान अमित चौधरी समर्थित पैनल के सभी पदाधिकारी अलग-अलग वोट मांग रहे थे तथा जाति व सीनियर जूनियर का खेल खेलने का प्रयास भी किया गया, लेकिन जागरूक मतदाताओं ने उनके जाति बैच व क्षेत्रवाद के नारे को फेल करते हुए एकजुट होकर राजेश रांझा पैनल को भारी मतों से विजय दिलाई। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ में पहली बार पैनल के सभी पदाधिकारी भारी मतों से जीतकर आए हैं इसलिए भविष्य में सभी अध्यापकों की मांगों को एकजुट होकर सरकार के समक्ष उठाएंगे।
इस मौके पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष एसोसिएट प्रो. राजेश रांझा ने कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। संगठन को और मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
वही दूसरी तरफ शिक्षक समुदाय में नए नेतृत्व को लेकर आशा की लहर है तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि नवनियुक्त पदाधिकारी उनकी समस्याओं के समाधान की मांग मजबूती से उठाएंगे।
इस अवसर पर हिसार से सोनू गुरेरा, प्रोफेसर बलवान सिंह डॉक्टर सुखबीर दूहन, डा. सोमेंद्र बामल, डा जयकिशन भांभू, डा. अशोक शरण, डा. राजेश पूनिया, जोगेंद्र सिंह, यशवंत सागवान, भिवानी से प्रोफेसर अनिल कुमार डा. सविता, डा. अजीत, डा. जसविंद्र जस्सी दूहन, डा. चंद्रकांत गोर्शी, डा. राजेंद्र कुलडिय़ा, करनाल से डा. अनिल सैनी, डॉक्टर गिरी, डा. जय नारायण, सोनीपत से लेफ्टिनेंट अनिल बडगूजर, रोहतक से डा. वेद प्रकाश समेत प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालय से आए सैकड़ो समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया।