India News: ये है देश का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन, हर साल करता है इतनी कमाई ?

 
ये है देश का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन, हर साल करता है इतनी कमाई ?

India News: देशभर में रेलवे का जाल बिछा हुआ है। हर तरफ आम जन की यात्रा आसान बनाने के रेलवे अब देश के कोने-कोने से जुड़ चुकी है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और एशिया में यह दूसरे पायदान पर आता है। 

जानकारी के मुताबिक, साल 1853 में शुरू हुआ सफर आज एक लंबी दूरी तय कर चुका है, जो कि विकास के साथ निरंतर जारी है। भारत में रेलवे एक लाइफलाइन के रूप में पहचान रखता है। प्रतिदिन करोड़ों यात्री रेलवे के माध्यम से सफर कर अपनी मंजिलों तक पहुंचते हैं। general knowledge in hindi

भारत में प्रतिदिन कुल 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें 2.5 करोड़ से अधिक यात्री सफर कर करीब 8 हजार रेलवे स्टेशन से गुजरते हैं। India News

रेलवे में वर्तमान में करीब 13 हजार इलेक्ट्रिक और डीजल लोकोमोटिव हैं। वहीं, कोच की बात करें, तो इनकी संख्या करीब 90 हजार है, जिसमें 23 हजार एसी कोच हैं, जबकि अन्य कोच जनरल और नॉन एसी के शामिल हैं। general knowledge in hindi

भारतीय रेलवे में वर्तमान में करीब 45 कार्यशालाएं मौजूद हैं, जिनमें रेलवे कोच और लोकोमोटिव की मरम्मत की जाती है। India News

सबसे अमीर रेलवे स्टेशन?

भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन उत्तरी जोन में आने वाला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत का सबसे अधिक कमाई करने वाला स्टेशन के तौर पर जाना जाता है। general knowledge in hindi

स्टेशन से कितने यात्री करते हैं सफर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां से देश के विभिन्न राज्यों में ट्रेनों का संचालन किया जाता है। स्टेशन पर प्रतिदिन 4.5 से 5 लाख तक यात्री सफर करते हैं। वहीं, यहां से करीब 400 ट्रेनें संचालित की जाती हैं। India News

कितनी करता है कमाई

रेल मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने यात्रियों की अधिक संख्या की वजह से एक साल में करीब 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में यह स्टेशन सबसे अधिक मुनाफा वाला रेलवे स्टेशन है। general knowledge in hindi

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निर्माण साल 1956 में किया गया था। यह साल 1864 में ब्रिटिश द्वारा बनाए गए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के विकल्प के रूप में बनाया गया था, जो कि अंग्रेजों द्वारा बसाई गई नई दिल्ली के लिए था। यहां से पहाड़गंज और अजमेरी गेट, दोनों ही बहुत नजदीक हैं।