INLD युवा अध्यक्ष की हत्या, शव जलाने की कोशिश
हरियाणा के सोनीपत में इंडियन नेशनल लोकदल(INLD) के राई विधानसभा क्षेत्र से युवा हलका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ बीनू दहिया की हत्या की गई। तेजधार हथियार से कई हमले कर उनकी हत्या किए जाने के बाद शव को दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में ले जाकर जलाने का प्रयास किया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे पैसों का एंगल सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस अभी हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक भूपेंद्र दहिया 1 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे घर पर खाना खाने के बाद कार्यालय जाने की बात कहकर निकले थे। उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि किसी को 14-15 लाख रुपए का भुगतान करना है।
इसके लिए वह घर से करीब 10 लाख रुपए नकद लेकर निकले थे, जबकि शेष 4-5 लाख रुपए बैंक से निकलवाने की योजना थी। परिवार का दावा है कि उनके पास कुल 15 से 16 लाख रुपए मौजूद थे।
परिवार के लोगों का कहना है कि भूपेंद्र का किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं था और न ही कभी किसी से कहासुनी हुई। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नकदी की सूचना किसी को लग गई हो और इसी के चलते उनकी हत्या कर दी गई हो। हालांकि हत्या के पीछे की पूरी कहानी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र शाम को दोबारा रामपुर बॉर्डर स्थित अपने कार्यालय गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद उनका भाई कार्यालय पहुंचा, जहां भूपेंद्र का शव पड़ा मिला। सिर के पीछे करीब तीन से चार वार किए जाने के निशान पाए गए, जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद शव को दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में ले जाकर जलाने की कोशिश की गई। मौके से ₹500–500 के जले हुए नोट, एक सोने का कड़ा और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
परिजनों के अनुसार भूपेंद्र दहिया पिछले करीब 15 वर्षों से प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े हुए थे। उनका लामपुर बॉर्डर और दिल्ली के नरेला क्षेत्र के पास कार्यालयों में नियमित आवागमन रहता था। इसी सिलसिले में उनका दिल्ली-एनसीआर में आना-जाना लगा रहता था।

