इनसो ने किया छात्र संवाद कार्यक्रम का आगाज

 
इनसो ने किया छात्र संवाद कार्यक्रम का आगाज

भिवानी:

जजपा के छात्र संगठन इनसो ने मंगलवार से स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय से अपने छात्र संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की।

सीबीएलयू के डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में आयोजित सभा में इनसो के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर इनसो पूर्व जिला अध्यक्ष सेठी धनाना पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नितिन सैन व जयदीप ग्रेवाल ने की तथा मंच का संचालन अपूर्व यादव ने किया।
      कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए इनसो अध्यक्ष दीपक मलिक ने कहा कि इनसो जल्द ही अपना संगठन निर्माण शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इनसो संगठन की नीति रही है कि आम घरों से आने वाले छात्रों को मुख्यधारा की राजनीति में लाया जाए।

इसी उद्देश्य से इनसो की कार्यकारिणी जो कि अब भंग है, जिसकी नई कार्यकारिणी बनायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इनसो संगठन में सभी पदाधिकारी आम घरों से होंगे व संगठन के प्रति वफादार छात्रों को जो छात्र मेहनती होंगे व प्रदेश स्तर से लेकर प्रत्येक कक्षा तक इनसो को लेकर जाने का माद्दा रखते हैं उन्हीं छात्रों को मौका दिया जाएगा।
     इनसो प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक ने कहा कि कार्यकारिणी विस्तार के साथ ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व जिलों में इनसो की बैठकें होंगी व संगठन में छात्रों की नयी फौज को जोड़ा जाएगा।

प्रत्येक विश्वविद्यालय में छात्रों को रही परेशानियां दूर करने, विश्वविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने को लेकर भी विवि स्तर पर कमेटियां बनाई जाएगी।
      दीपक मलिक ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालयों को बंद करने की मंशा से काम कर रही है। हर वर्ष फीस वृद्धि करके सरकारी विश्वविद्यालयों की फीस निजी शिक्षण संस्थाओं से भी ज्यादा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के पीछे सरकार की मंशा आम घर के किसान व कमेरे वर्ग के छात्रों को पढ़ाई से वंचित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार इस फीस वृद्धि के नाम पर छात्रों से लूट कर रही है।

जिसे इनसो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा तथा छात्र विरोधी इस नीति के खिलाफ सडक़ों पर भी आंदोलनरत रहेंगे व सरकार को झुकाने का काम करेंगे।
     दीपक मलिक ने कहा कि इनसो संगठन पहले दिन से ही प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनावों की पक्षधर है।

वर्ष 1996 से प्रदेश में जब छात्र संघ चुनाव बंद थे, तब दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में एक लंबी लड़ाई लडी गई व हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में जब दिग्विजय सिंह चौटाला आमरण अनशन पर बैठे, तब सरकार ने विनती की कि पहला चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से कराकर आगामी चुनावों में प्रत्यक्ष रूप से वोटिंग होगी, लेकिन अभाविप की हार के बाद सरकार अपना वायदा भूल गई व 7 साल बीतने के बाद भी छात्र संघ चुनावों को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इनसो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन के जरिए छात्र संघ चुनावों की मांग करेगा।
      इस अवसर पर प्रवीण बूरा, दीपांशु जागड़ा, मोहित, प्रियांशु, साहिल राव, विक्की, करण, संदीप, शुभम, संजय, लक्ष्य, हर्ष ग्रेवाल, प्रवीण भाटी, महक मदान, मोहित सिवाच, अर्जुन तंवर सहित अन्य छात्र नेता मौजूद रहे।