इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड: दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी आरोही वर्मा गर्वी और इवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
अत्यधिक हर्ष का विषय है कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भिवानी की कक्षा पहली के 22 विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन फाउंडेशन ,नई दिल्ली द्वारा 2024- 25 में आयोजित ' इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड' ,' इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड' और ' अखिल भारतीय हिंदी भाषा ओलंपियाड' में प्रतिभागिता की।
' अखिल भारतीय हिंदी भाषा ओलंपियाड 2024 - 25' में विद्यालय की कक्षा पहली के विद्यार्थी आरोही वर्मा ,गर्वी और इवान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतिमान स्थापित किया।
' इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड 2024- 25' के अंतर्गत पहली कक्षा में विद्यालय के विद्यार्थी जियांश, सूर्य तेजस और प्रथमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं आरोही वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
'इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड 2024- 25' में कक्षा पहली के गोपाल,रेहान दिवा, नितिक और प्रांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया जबकि चक्षित तृतीय स्थान ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉक्टर निर्मला नीतू जी ने कहा कि विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में प्रतिभागिता करने से न केवल उनकी प्रतिभा का आकलन किया जा सकता है अपितु इनसे उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।

