बीटीएम व टीआईटी मील के बीच जागृति कालोनी निवासियों ने किया प्रदर्शन

 
बीटीएम व टीआईटी मील के बीच जागृति कालोनी निवासियों ने किया प्रदर्शन

भिवानी:

जनसंघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में बीटीएम व टीआईटी मील के बीच में जागृति कालोनी वासियों ने ठप्प सीवरेज व्यवस्था के विरोध में तथा पीने के शुद्ध पानी की मांग को लेकर भारी प्रदर्शन किया तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन के विरोध में नारे लगाए।

जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश व दलित अधिकार मंच के संयोजक सुखदेव पालवास प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे तथा लोगों की सीवरेज व पीने के पानी की समस्या बारे जानकारी प्राप्त की।

कालोनी वासियों ने बताया कि यहां पिछले 6 महिने से सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है, गलियों में पानी भरा रहता है, मकानों में सीलन बैठ रही है तथा स्कूली बच्चों, महिलाओं व आम आदमी को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि यहां पीने का पानी भी नहीं आ रहा है।

नीचे का पानी खारा है, वे स्वयं पैसा खर्च करके पानी टैंकर मंगा रहे है। उन्होंने ठप्प सीवरेज व्यवस्था व पीने के शुद्ध पानी वास्ते विभाग व जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया है, परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इस दौरान कामरेड ओम प्रकाश ने सीवरेज व्यवस्था के इंचार्ज एसडीओ सूर्य प्रकाश से बात की तो उन्होंने शीघ्र ठप्प सीवरेज व्यवस्था को ठीक करवाने का आश्वासन दिया है।

कामरेड ने कहा कि इस जागृति कालोनी में ज्यादातर प्रवासी मजदूर रहते है, उनकी शिकायत पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। यदि उनकी दोनों समस्यायों पर ध्यान नहीं दिया तो वे संघर्ष समिति के बैनर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जिला उपायुक्त कार्यालय भिवानी के सामने प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

प्रदर्शन में रुबी, सुनिता, गंगाबिशन, जगदीश, बृजलाल, चिंटू, गोविंद, पवन,  तेजपाल व कई महिला व मजदूर शामिल हुए।