अंतर केंद्र राज्य स्तरीय योगा में जया वर्मा व मानवी ने जीता कांस्य पदक

 
अंतर केंद्र राज्य स्तरीय योगा में जया वर्मा व मानवी ने जीता कांस्य पदक

भिवानी।

हाल ही में पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में अंतर केंद्र राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भिवानी के कायाकल्प योग केंद्र की दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है।

दोनों खिलाड़ियों का केंद्र में पहुंचने पर स्वागत किया।
कायाकल्प योग केंद्र की संचालिका योगाचार्य रेनु वर्मा व कविता अहलावत ने बताया कि पंचकूला में हुई अंतर केंद्र राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में उनके केंद्र की जया वर्मा व मानवी ने लड़कियों के जूनियर वर्ग में 14 से 18 आयु वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है।

रेनु वर्मा व कविता अहलावत ने बताया कि जया वर्मा और मानवी दोनों ही बेहतर योगा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। योगा केंद्र में पहुंचने पर योगा खिलाड़ियों ने भी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।