जेसीआई भिवानी डायमंड ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का पर्व 

 
जेसीआई भिवानी डायमंड ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का पर्व 

भिवानी:

जेसीआई भिवानी डायमंड ने स्थानीय दिनोद गेट स्थित सूर्या बैंक्वेंट हॉल में हरियाली तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया।

संस्था की महिला सदस्यों और परिवारजनों ने कार्यक्रम में भारी उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में बढ़-चढकऱ भाग लिया और कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भावना गोयल डायरेक्टर लिट्ल हार्ट गु्रप ऑफ स्कूल्स, गरिमा सावलानी प्रिंसिपल जीडी गोयनका स्कूल व जेसी श्वेता मित्तल जोन डायरेक्टर जेसी लेडिज ने शिरकत की। अतिथियों ने जेसीआई भिवानी डायमंड की महिलाओं के उत्साह और सृजनात्मकता की सराहना की और संस्था को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान तीज क्वीन, सोलह श्रृंगार, मेहंदी, केश सज्जा और तीज परिधान जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गईं। सभी महिलाओं ने पारंपरिक पोशाकों में सजकर सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की।

यह जानकारी देते हुए जेसीआई भिवानी डायमंड के प्रवक्ता अंशुल लोहिया ने बताया कि प्रतियागिता में सोलह श्रृंगार में शिवा गुप्ता, मेहंदी में कीर्ति डालमिया, केश सज्जा में काजल गोयल, तीज परिधान में सपना बंसल व मिसिज तीज में संस्कृति गर्ग विजेता रहे। इस मौके पर संस्था संरक्षक डा. पवन बुवानीवाला ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के साथ-साथ महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं को एक साथ आने, अपनी संस्कृति का जश्न मनाने और अपनी खुशियों को साझा करने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की महिला इकाई की अध्यक्षा सलोनी कसेरा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को निशा गुप्ता, नेहा मुरारका, रेशु गोयल, और रिचा बंसल ने कार्यक्रम निर्देशक की भूमिका निभाते हुए आयोजन को अत्यंत सुंदर, सुव्यवस्थित और यादगार बनाया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी गईं।