जेसीआई भिवानी स्टार ने गौसेवा कर मनाया बैसाखी का पर्व 

 
जेसीआई भिवानी स्टार ने गौसेवा कर मनाया बैसाखी का पर्व 

भिवानी:

बैसाखी पर्व पर जेसीआई भिवानी स्टार ने एक अनोखी पहल करते हुए गौसेवा कर इस पर्व को खास अंदाज में मनाया। यह जानकारी देते हुए जेसीआई भिवानी स्टार के मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि संगठन के सदस्यों ने स्थानीय हालुवास गेट फाटक पार स्थित नंदीशाला में पहुंचकर गुड व हरा चारा की सवामणी लगाकर गौसेवा की।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने गौसेवा के महत्व को समझते हुए इसे अपने जीवन में अपनाने की शपथ ली। उन्होंने बताया कि जेसीआई भिवानी स्टार जल, पर्यावण संरक्षण के साथ-साथ पशु-पक्षी की सेवा व संरक्षण की दिशा में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, ताकि युवा पीढ़ी को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सकें।

उन्होंने कहा कि बैसाखी का पर्व फसल कटाई का प्रतीक है, और गाय भारतीय कृषि की रीढ़ रही है, चाहे वो बैल के रूप में खेत जोतने में मदद हो या गोबर से खाद बनाना। इस दिन गाय की सेवा करने से किसान अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

इस मौके पर जेसीआई भिवानी स्टार के प्रधान जेसी संदीप अग्रवाल (मुन्ना चीनी वाला) ने कहा कि बैसाखी केवल फसल कटाई का पर्व नहीं, बल्कि सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का भी अवसर है।

गौसेवा हमारे संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, और इस दिन इसे करने का एक अलग ही आध्यात्मिक आनंद है। जेसीआई भिवानी स्टार के इस सेवा भाव और सामाजिक पहल की नगरवासियों ने भी सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम के आयोजन में जेसी गोपाल कृष्ण, अंश अग्रवाल, अंश मित्तल, शुभम गुप्ता का भी विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पैटर्न जेसी गोपाल अग्रवाल, आईपीपी भारत गुप्ता, प्रधान जेसी संदीप अग्रवाल, महासचिव जेसी श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जेसी प्रवीण अग्रवाल सहित जेसीआई स्टार के सभी मेंबर  मौजूद रहे।