भिवानी में बंद मकान से कैश-लाखों के जेवरात चोरी
भिवानी।
जिले में चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली वारदात गांव नौरंगाबाद की है, जहां चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए।
वहीं दूसरी घटना गांव कोंट की है, जहां मोटरसाइकिल सवार तीन युवक एक व्यक्ति की बकरी उठा ले गए। दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव नौरंगाबाद निवासी बिना ने पुलिस चौकी खरक कलां में दी शिकायत में बताया कि उसका पति गाड़ी चलाने का काम करता है और 15-20 दिन में एक बार घर आता है। परिवार के अन्य सदस्य भी बाहर गए हुए थे, इसलिए घर पर ताला लगा हुआ था। 1 जनवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
सूचना मिलते ही वह घर पहुंची और देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। जब उसने घर का सामान चेक किया तो करीब सवा किलो चांदी, दो जोड़ी सोने के बाले और 15 हजार रुपये नकद गायब मिले। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया।
दूसरी घटना गांव कोंट की है। यहां के निवासी जयपाल ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दी कि 28 दिसंबर को उसके बच्चे बकरी को गांव के जोहड़ के पास चराने के लिए ले गए थे। उसी दौरान तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और बकरी को उठाकर ले गए। मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की थी।
जयपाल ने बताया कि उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों घटनाओं की जांच संबंधित थाना पुलिस कर रही है।

