आईटीआई भिवानी में रोजगार मेला 14 नवम्बर को  

 
आईटीआई भिवानी में रोजगार मेला 14 नवम्बर को  

भिवानी ।

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी के प्रांगण में दिनांक 14 नवम्बर को प्रात 09 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

जिसमे फीटर इलेक्ट्रीशियन टर्नर वेल्डर मशीनिस्ट मोटर मैकेनिक  व्यवसायों के आईटीआई पास शुदा छात्र इस कैंपस प्लेसमेंट में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।

    राजकीय आईटीआई भिवानी के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड दिल्ली जयपुर हाईवे धारुहेडा जिला रेवाड़ी हरियाणा भाग लेंगी स जिसमे फीटर इलेक्ट्रीशियन टर्नर वेल्डर मशीनिस्ट मोटर मैकेनिक व्यवसायों के हरियाणा राज्य में स्थित सभी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों से पास शुदा छात्र छात्राएं जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष तक के आईटीआई पास शुदा छात्र हिस्सा ले सकते हैं।

वर्ग अनुदेशक वीरेंदर कुमार व शिक्षुता अनुदेशक अमरदीप मलिक ने बताया कि संस्थान में प्रत्येक महीने रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आईटीआई पासशुदा छात्रों को रोजगार मिल सके।

उन्होंने आईटीआई पास शुदा छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की है । उपरोक्त कंपनियों में 15050 तक का मानदेय दिया जायेगा स