अवैध बंगलादेशी रोहिंग्या के खिलाफ संयुक्त सांकेतिक धरना प्रदर्शन 24 मई को
भिवानी :
लाइनपार क्षेत्र में अवैध बंगलादेशी, रोहिंग्या, नशा तस्कर, छीना झपटी, सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने मांग को लेकर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में धरना प्रदर्शन 24 मई शनिवार को तोशाम फाटक पर किया जाएगा।
क्षेत्रवासियों कि एक मीटिंग शुक्रवार को स्थानीय दिनोद रोड़ स्थित चाचा टैंट हाऊस पर आयोजित हुई। यह जानकारी रेल अंडरपास महापंचायत श्रीजीतूवाला महापंचायत के संयोजक एवं कोषाध्यक्ष रोहतास वर्मा ने देते हुए बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता अधिवक्ता राकेश पंवार एवं कृष्ण सिंह परमार ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की तथा संचालन रामसिंह वैद्य ने किया। बैठक में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में उपस्थित जनों ने शनिवार को तोशाम फाटक पर रोष प्रदर्शन कार्यक्रम का समर्थन किया।
बैठक में बताया गया कि क्षेत्र में क्जिला परिषद भिवानी एवं नगर परिषद की सरकारी भूमि (पशु मेला ग्राउंड था) जिसकी कीमत वर्तमान में करोड़ों रुपए है। इस जमीन पर अनेक झुग्गियां बना कर अवैध रूप से लोग रह रहे है तथा धीरे-धीरे इन झोपडिय़ों को पक्के मकानों में बदला जा रहा है। जिनमें बांग्लादेशी रोहिंग्या शामिल हैं। जिसके चलते यहां पर राह चलते लोगों को छीना-झपटी, चोरी, नशा तस्करी आम हो गई है तथा देर रात रेलवे स्टेशन से आगे वाले यात्रियों को भय बना रहता है तथा घटनाएं भी हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने मांसाहारी कुत्ते भी रखे हुए हैं। जिसके चलते स्कूली बच्चों, महिलाओं बुजुर्गो के साथ अनहोनी का डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि ये लोग कबाड़ी के काम कि आड़ में दिन में रेकी करते हैं और रात को चोरी करते हैं तथा देह व्यापार, और ड्रग्स का धंधा करते हैं। प्रशासन के संज्ञान में लाया जाने के बाद भी अभी इनकी जांच पड़ताल नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मांग करेंगे कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाएं जाए, झुग्गी झोपडिय़ों समेत पूरे लाइनपार क्षेत्र में आपरेशन सर्च अभियान चला कर गहन जांच पड़ताल कर अवैध निवासियों को भगाया जाए। सर्च अभियान रात्रि को चलाया जाए दिन में ये अवैध तत्व बाहर चले जाते हैं और रात को ठहरने के लिए यहां आते हैं।
इस अवसर पर अशोक यादव, रामसिंह वैद्य, लाला पहलवान प्रधान, शिवकुमार गोठवाल पार्षद, अनिल काठपालिया पूर्व पार्षद, सुभाष यादव, बीर सिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह जांगड़ा, सतपाल फौजी, प्रकाश बाल्मीकि, रिटायर्ड मैनेजर बगड़ावत सिंह परमार, इंद्र सिंह लांबा, रमेश वर्मा, बृजलाल जोगी पूर्व पार्षद, अनिल कुमार पार्षद प्रतिनिधि, नरदेव आर्य, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, डा. भुपेंद्र झींगा, अशोक कौशिक, मनीष बंसल, सुखबीर सिंह चौहान, सतबीर जोगी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

