गुरुग्राम में जेपी नड्डा ने सुनी ‘मन की बात’, CM नायब सैनी ने पगड़ी बांधकर किया स्वागत
Jun 29, 2025, 14:18 IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुरुग्राम के सोहना स्थित जीएनएच कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 123वें एपिसोड को सुनने पहुंचे।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहें। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
"मन की बात" प्रधानमंत्री मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से वे देशवासियों से सीधा संवाद करते हैं। यह कार्यक्रम जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का एक प्रभावी मंच बन चुका है।