दिल्ली स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ज्योति ने छठी बार जीता स्वर्ण पदक
भिवानी:
मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी निवासी कोच अखिल कुमार की देखरेख में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की होनहार मुक्केबाज ज्योति ने रिंग के भीतर एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की है।
दिल्ली के बिजवासन में 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित 27वीं सीनियर महिला दिल्ली स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ज्योति ने इतिहास रचते हुए लगातार छठी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं एवं कोच अखिल कुमार ने ज्योति की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि इस शानदार जीत के बाद ज्योति का चयन आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए हो गया है।
ज्योति अब 4 जनवरी से 10 जनवरी तक नोएडा में आयोजित होने वाली नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में दिल्ली और अपनी अकादमी का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोच अखिल कुमार ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों को ना केवल खेल के नजरिए से, बल्कि अपने शरीर को मजबूत बनाने और आत्मरक्षाके गुर सीखने के लिए भी मुक्केबाजी में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।
वही ज्योति की इस ऐतिहासिक जीत की खबर मिलते ही पूरी अकादमी और स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। कोचों, अभिभावकों और साथी खिलाडिय़ों ने उन्हें फूल-मालाएं पहनाईं और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर राजेश लुक्का, आशीष गुलिया सेंटी, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज प्रवीण लिली, सावन कौशिक, विजेंद्र सिंह, और जय सिंह सहित अखिलेश, मनीष, एडवोकेट जितेंद्र, वेदपाल, जग महेंद्र शर्मा लीलू राम, जोगिंद्र, सुरेंद्र, राजेश, विजय, अजय, अनिल, विनय, सुशील, सोनू, निखिल, बिजेंद्र, अभिमन्यु, हेमंत, निश्चल, हिमांशु, योगेश और दीपक ने ज्योति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सावित्री देवी और निर्मला देवी सहित सभी अभिभावकों ने ज्योति की मेहनत की सराहना की।

