सीजीएल में चयनित होने पर कल्पना सांगवान का कीर्तिनगर में सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी :
स्थानीय कीर्तिनगर निवासी कल्पना सांगवान को सीजीएल में चयन होने पर स्थानीय सैक्टर-23 की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सम्मानित किया। इस मौके पर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सज्जन सिंगला ने कहा कि यह भिवानी के लिए गर्व की बात है कि हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से कम नहीं है तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है।
उन्होंने कहा कि समाज को मानना ही पड़ेगा कि बेटियां बोझ नहीं मां-बाप का गर्व है। सीजीएल जैसी परीक्षा में लाखों छात्र बैठते है और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है।
आरडब्लयूए के लीगल सैल एडवाईजर व वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश नेहरा ने कहा कि कल्पना अब भी एमएससी की छात्रा है और सबसे बड़ी बात यह है कि कल्पना के पिता अनिल सांगवान मुर्राह बुल फॉर्म भिवानी में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत्त है और उनके तीन लड़कियां व एक लडक़ा है। उन्होंने कहा कि कम संसाधनों के होते हुए हुए भी बेटियों को पढ़ाने में अनिल सांगवान ने कोई कसर नहीं छोड़ी तथा उनकी प्रतिभा को भांपते हुए लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमेशा प्रेरित किया। जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि कल्पना स्वयं तो अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा है ही, साथ ही उनके पिता अनिल सांगवान भी समाज के लिए आदर्श है। उन्होंने कहा कि आज पूरा सैक्टर कल्पना पर गर्व महसूस कर रहा है तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि कल्पना एक दिन आईएएस जैसे अच्छे पद को भी सुशोभित करेंगी।
इस मौके पर कल्पना के पिता अनिल सांगवान ने कहा कि सैक्टर-23 की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के वे तहे दिल से आभारी है, जिन्होंने कीर्ति नगर वासियों के साथ मिलकर उनकी बेटी को इतना बड़ा सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि कल्पना शुरू से ही पढ़ाई में होशियार है। उसका सपना यूपीएससी की परीक्षा पास करना है तथा वे भी अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे।
इस मौके पर डा. विजय सनसनवाल, अजय सांगवान, पदम परमार, कृष्ण डबास, नरेश शर्मा, हितेंद्र वशिष्ठ, ताराचंद यादव, दिलबाग बाजिया, रामप्रसाद स्वामी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।