खेलो इंडिया लघु केंद्र में प्रशिक्षक के लिए मांगे आवेदन  

 
 खेलो इंडिया लघु केंद्र में प्रशिक्षक के लिए मांगे आवेदन  

भिवानी।

जिला में फुटबॉल खेल के खेलो इण्डिया लघु केंद्र गांव बड़सी में अनुबंध आधार पर फुटबॉल खेल के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

इसके लिए पूर्व चैम्पियन एथलीट खिलाडिय़ों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला खेल अधिकारी विद्यानंद यादव ने ये जानकारी देते हुए बताया कि फुटबॉल खेल के पूर्व चैम्पियन एथलीट खिलाडिय़ों से गांव बड़सी में स्थापित खेलो इण्डिया लघु केंद्र में प्रशिक्षक के रूप आवेदन मांगे गए है।

इच्छुक एथलीट खिलाड़ी भीम स्टेडियम में स्थापित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में छह नवंबर को प्रात: 11 बजे अपने मूल दस्तावेजों को लेकर पहुंचे।

अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करें।- फुटबाल के पूर्व चैंपियन एथलीट खिलाडिय़ों से खेलो इंडिया लघु केंद्र में प्रशिक्षक के लिए मांगे आवेदन छह नवंबर को