खुशी नर्सिंग कॉलेज संचालक को हांसी कोर्ट में पेश करेगी पुलिस 

 
खुशी नर्सिंग कॉलेज संचालक को हांसी कोर्ट में पेश करेगी पुलिस 

हांसी

नारनौंद स्थित कागसर के खुशी नर्सिंग कॉलेज के संचालक जगदीश गोस्वामी की गिरफ्तारी हो गई है। उसे आज हांसी कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने यह गिरफ्तारी SC-ST एक्ट के तहत की है।

दरअसल, कल (31 दिसंबर) हांसी मजिस्ट्रेट के सामने करीब 8 छात्राओं के बयान दर्ज करवाए गए। इस दौरान दलित समुदाय की एक छात्रा ने बताया कि संचालक जातिसूचक कमेंट करता था। इसके बाद छात्राओं की ओर से दी गई FIR में SC-ST एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं और संचालक की गिरफ्तारी हुई।

बता दें कि खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं 5 दिन से धरने पर थी। छात्राओं का आरोप है कि संचालक उन्हें 'माल' कहकर बुलाता था। इतना ही नहीं, रात को सीधा हॉस्टल के कमरों में घुस जाता था। लड़कियों के भाई जब उन्हें लेने आते तो उन्हें उनका बॉयफ्रेंड बताया था। कई लड़कियों ने कॉलेज संचालक पर सैक्सुअल हरासमेंट के आरोप लगाए थे। 

नारनौंद के कागसर स्थित नर्सिंग कॉलेज में पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद बुधवार देर रात बाद समाप्त हो गया। छात्राओं की जायज मांगें प्रशासन की ओर से मान ली गई। हांसी से भाजपा विधायक विनोद भयाना ने मौके पर पहुंचकर समाधान की घोषणा की।

बुधवार दोपहर वे कॉलेज पहुंचे और छात्राओं से सीधी बातचीत की। इस दौरान छात्राओं ने 2 प्रमुख मांगें रखीं। पहली कॉलेज चेयरमैन जगदीश गोस्वामी की एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी और दूसरी इच्छुक छात्राओं का दूसरे कॉलेजों में माइग्रेशन। विधायक ने कहा कि छात्राओं की दोनों ही मांगें मान ली गई हैं। इसके बाद छात्राएं धरने से उठ गईं।