सोनीपत में ट्राली में आग लगाकर अपहरण का रचा नाटक 

 
सोनीपत में ट्राली में आग लगाकर अपहरण का रचा नाटक 

सोनीपत जिले के गोहाना में तूड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगाकर लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए खुद का अपहरण होने का नाटक रचा और उसके बाद अपने पड़ोस के एक युवक के पास फोन करके कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने और पीछा करने को लेकर कॉल किया था।

जहां पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी अशोक ने पूरी फिल्मी कहानी रची थी। वहीं तूड़े की ट्राली में आग लगाने वाले आरोपी अशोक और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले को लेकर पुलिस डीसीपी ने जानकारी दी। 

डीसीपी भारती डबास ने बताया कि गांव खंदराई के रहने वाले अशोक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाई और मंगलवार को आरोपी अशोक परिजनों को सुबह 7 बजे कहकर गया कि वह बाइक पर जींद की ओर तूड़ा देखने के लिए जा रहा है। जिसके बाद अशोक ने पड़ोसी युवक को फोन किया और बताया कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पड़ोसी युवक नवीन से कहा था कि मुझे इन लोगों से छुड़ा लो। इसके बाद उसका फोन अचानक बंद हो गया। जहां अशोक ने जींद रोड पर नूरनखेड़ा गांव के पास नहर के नजदीक लोकेशन पर अपनी बाइक और जैकेट छोड़कर बस में बैठकर जींद वाया पानीपत चला गया और उसके बाद अशोक पंजाब के लुधियाना भाग गया था। जहां कल आरोपी अशोक को पानीपत से गिरफ्तार किया गया।

घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने पर गांव खंदराई के अशोक और उसका एक अज्ञात साथी ट्रॉली में आग लगाते हुए साफ दिखाई दिए। दोनों पर जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का आरोप है। थाना सदर गोहाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी अशोक और उसके साथी पर 24 दिसंबर 2025 को धारा 326(f) और 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।