किरण चौधरी 18 जून को तोशाम का दौरा कर सुनेंगी समस्याएं 

 
 किरण चौधरी 18 जून को तोशाम का दौरा कर सुनेंगी समस्याएं 

तोशाम/भिवानी 
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी 18 जून बुधवार को तोशाम क्षेत्र के चार  गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनने उपरान्त चौपाल कार्यक्रम के जरिये 11वर्षो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कारगार नीतियों बारे लोगों को जागरूक करेंगी।
 राज्यसभा सांसद के दौरान कार्यक्रम से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सभा सांसद किरण चौधरी आज बुधवार  को तोशाम क्षेत्र के ईशरवाल में 11:00 बजे, रोढा में 11:40 , हसान में 12:20 और ढागंर में दोपहर 01:40 बजे गांव का दौरा कर लोगों की समस्या सुनेंगी और चौपाल कार्यक्रम के जरिये 11वर्षो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई जन हितैषी व देश हित में विश्व स्तरीय कारगार नीतियों बारे लोगों को जागरूक करेंगी।
   इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहेंगे। तत्पश्चात सांसद किरण चौधरी सायं 04:00 पंचायत भवन भिवानी के सभागार में 11वर्षो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कारगर नीतियों बारे जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।