भाजपा जिला कार्यालय में किसान मोर्चा की बैठक आयोजित 

 
भाजपा जिला कार्यालय में किसान मोर्चा की बैठक आयोजित 

भिवानी:

भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को किसान मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और किसानों के हितों को लेकर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुंदरपाल तंवर ने की, जबकि मंच का सफल संचालन जिला महामंत्री रमेश जुई द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित रही है।

केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने खेती को लाभ का सौदा बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। आज किसान मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह खेत-खलिहान तक जाकर सरकार की कल्याणकारी नीतियों, जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और सॉइल हेल्थ कार्ड के लाभों के बारे में किसानों को जागरूक करे।

कौशिक ने कहा कि विपक्षी दल केवल भ्रम फैलाकर किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि कर और सीधे किसानों के खातों में सम्मान निधि भेजकर यह साबित किया है कि असली किसान हितैषी कौन है। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष सुंदरपाल तंवर ने मोर्चा की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर किसान मोर्चा पूरी तरह सक्रिय है और आने वाले दिनों में गांव-गांव जाकर किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप प्रजापति, जगपाल, रामबिलास अत्री, एडवोकेट राजेश पंवार, ओमप्रकाश कालीरामन, राहुल कुहाड, सजन शर्मा, कृष्ण फौजी, देवीलाल, सुरेंद्र, ढीलू देवसर, ओम नंबरदार, जयबीर तंवर, जोगेंद्र बुरा, प्रवीण अत्री, रामकिशन, पवन सरपंच, उमेद गुजर, सुमित दलाल, विनोद परमार, सतबीर शर्मा, महिपाल शर्मा, रमेश जनावास, रविदत्त अत्री, सुंदर जोगी, राजेश, महेंद्र जोगी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।