प. नेकिराम शर्मा की 70 पुण्यतिथि पर किसान सभा ने किया याद

 
 प. नेकिराम शर्मा की 70 पुण्यतिथि पर किसान सभा ने किया याद

भिवानी:

अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने महान स्वतंत्रता सेनानी व किसान सभा के पहले राज्य अध्यक्ष व प्रमुख किसान नेता पंडित नेकीराम शर्मा की 70वीं पुण्य तिथि पर उनकी शहर के बीच स्थानीय घंटाघर स्थित आदमकद प्रतीमा पर प्रात:काल माल्यार्पण किया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला उपप्रधान व सीपीआई एम जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, व्यापार मंडल के राज्य उपप्रधान देवराज महता, भिवानी स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार इंद्रमोहन ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी  व प्रमुख किसान पंडित नेकीराम शर्मा ने अपना पूरा जीवन देश की आजादी में लगा दिया और भिवानी का नाम देश के कौने कौने में उजागर किया।

उन्होंने 1920-21 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में संचालित असहयोग आंदोलन में 1930-31 में सविनय अवज्ञा आंदोलन में तथा 1942 में अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर 2200 दिन जेल काटी थी।

उन्होंने कहा कि संयुक्त पंजाब व हिसार भिवानी में 9 जनवरी 1929 को अलखपुरा गांव में दूसरे स्वतंत्रता सेनानी व प्रमुख किसान नेता चौधरी लाजपत राय के साथ मिलकर किसान सभा की स्थापना की थी। इसके साथ लोहारू नवाब रियासत व हांसी में स्कीनर जागीरदारों के विरुद्ध किसानों की लड़ाई लड़ते हुए हजारों किसान मुजारों को जमीन का मालिक बनाया था।

इसके साथ उन्होंने समाज सुधार के अंतर्गत बाल विवाह, पर्दा प्रथा, बेगार, जातिवाद के विरोध में तथा विधवा विवाह के पक्ष में जोरदार आंदोलन किए। उनके जन आंदोलन, इमानदारी कठिन परिश्रम, आदर्शो व प्रेरणा से युवा पीढ़ी को शिक्षा लेकर समाज को बेहतर बनाने हेतु नेतृत्व में आगे आना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर किसान सभा के नेता प्रताप सिंह, महाबीर फौजी, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह, महासचिव रतनकुमार जिंदल, जिला प्रधान नरेश शर्मा, सचिव राजबीर कादियान, जनवादी महिला समिति की जिला प्रधान बिमला घनघस, प्रमुख महिला नेत्री संतोष देशवाल, दलित अधिकार मंच के जिला संयोजक सुखदेव पालवास, प्रमुख समाजसेवी कामरेड रवि खन्ना, युवा कल्याण संगठन संरक्षक कमल सिंह प्रधान, पूर्व बैंक प्रबंधक चंद्रभान नाहलिया, ओमप्रकाश दलाल व मजदूर नेता अमीर सिंह शामिल हुए।