किसान सभा ने समाधान शिविर में उठाए किसानों के मुद्दे
भिवानी :
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने जिला में भारी बारिश, जलभराव व बाढ़ पीडि़त किसानों की खरीफ फसल बर्बाद होने पर बैंक ऋणों की वसूली स्थगित करने, ब्याज माफ करने व प्राईवेट बसों में वरिष्ठ नागरिकों व छात्रों की छूट जारी रखने की मांगों को लेकर उपायुक्त समाधान शिविर में मुद्दों को उठाया।
समाधान शिविर में शिकायत दर्ज करवाते हुए किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश व जिला संयुक्त सचिव डा. बलबीर ठाकन ने कहा कि जिले में इस वर्ष लगातार व भारी बारिश होने से 60-70 प्रतिशत खरीफ फसलें नष्ट हो गई हैं तथा जल भराव व बाढ़ प्रभावित गांवों में शत प्रतिशत फसलें नष्ट हो गई, फिर भी बैंक किसानों को ऋण व ब्याज भुगतान के लिए कानूनी नोटिस भेज रहे है, जबकि किसान अब इस हालत में नहीं हैं कि वे अपना लिया हुआ हुआ ऋण ब्याज समेत लौटा सके। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार प्राकृतिक आपदा में बकाया ऋण को स्थगित किया जाए तथा ऋण के ब्याज की माफी की जाए।
इसलिए जिला प्रशासन राज्य सरकार को एक अनुमोदित प्रस्ताव भेजे कि जिले के किसानों का एक वर्ष के लिए ऋण स्थगित हो तथा बाढ़ व जलभराव पीडि़त किसानों का ऋण व ब्याज माफ किया जाए।
दूसरा मुद्दा रोडवेज विभाग के तहत चलने वाली प्राईवेट लिमिटेड बसों में वरिष्ठ नागरिकों व छात्र-छात्राओं के लिए जो सरकारी बसों की तरह छूट मिलती भी, वह उन्होंने बंद कर दी और पूरा किराया लेते है, अन्यथा उन्हे बसों से उतार दिया जाता है या सवारियों से मार पिटाई व झगड़ा करते है।
जबकि प्राईवेट बस आपरेटरों को यह अधिकार नहीं है। उनका उच्च न्यायालय में कोई स्टे आर्डर नहीं है। रोड़वेज को भी इस छुट की सुविधा हेतु बस अड्डों पर बोर्ड लगाने चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने आरटीए से मिलकर इन प्राईवेट बस आप्रेटरों की इन मनमानी कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया तथा कहा कि यदि वे नहीं मानते है तो उक्त मसला जिला कष्ट निवारण कमेटी के विषयों में शामिल किया जाए। इस अवसर पर किसान नेता सुबेदार धनपत औबरा, मीर सिंह, मुकेश साहलेवाला, श्रीचंद, मंदरूप व राम सिंह शामिल रहे।

