मजदूर यूनियंस ने श्रुति चौधरी के आवास पर डाला 2 दिन का पड़ाव
भिवानी में आज भवन निर्माण कामगार यूनियन्स ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के आवास पर दो दिन का पड़ाव डाला।बता दें कि आज वे भिवानी के बीर सिंह पार्क में एकत्रित हुए और सड़कों पर जोरदार नारेबाजी करते हुए,कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के आवास पर पहुंचे व धरना दिया। उनका कहना था कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो जन जन तक पहुंचकर प्रदेश स्तरीय जनआंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वंय सरकार की होगी।
इस मौके पर आंदोलन में पहुंचे भवन निर्माण कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया पहले सीएम आवास का घेराव कर 15 दिन का समय दिया गया था लेकिन फिर भी उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि मजदूरों का पोर्टल बंद पड़ा है, मजदूरों के बेनेफिट्स रोके गए हैं ,श्रम कानून हैं ये सब बहाल हो इसके विरोध के प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसके साथ ही गलत वर्क स्लिप वेरिफिकेशन करके सरकार मजदूरों को गलत बता रही है इसके विरोध में ,पहले रजिस्टर्ड यूनियन्स ही मजदूरों को वेरिफाई करती थी,बीजेपी सरकार ने 2018 में ऑनलाइन प्रक्रिया थी लेकिन मजदूर नाखुश थे कि भ्रष्टाचार होगा।उन्होंने कहा कि यूनियंस ऑफ लाइन काम कर रही हैं ऐसा ही रहने दें। साथ ही आरोप लगाया की 1500 करोड़ रु का घोटाला अधिकारियों ने किया है न कि मजदूरों ने, उन्होंने पैसा लेकर वर्क स्लिप वेरिफाई की है, ऐसा नहीं होना चाहिए तथा अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
बाईट :आजाद सिंह मिरान प्रदेश अध्यक्ष
वहीं प्रदर्शन कर रहे यूनियंस प्रधानों ने कहा कि मनरेगा को बहाल किया जाए, बंद पड़े पोर्टल को खोला जाए, श्रम कानूनों को रद्द किया जाए,मजदूरों की वेरिफिकेशन सही हो,इस तरह की मांगों को लेकर आज प्रदेश के 5 जगहों पर पड़ाव डाला गया है,उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को प्रदेश का मजदूर बड़ा आंदोलन करेगा यदि फिर भी सरकार नहीं मानी तो जनांदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

