नागरिक अस्पताल में किया कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
तोशाम।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर. चालिया एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-कम-सचिव पवन कुमार के निर्देशानुसार व उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार के मार्गदर्शन में में पैनल अधिवक्ता पवन ढाका ने नागरिक अस्पताल में लोगों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर लगाया।
जहां अधिवक्ता ने शिविर में उपमंडल कानूनी सेवाएं समिति की योजनाओं के बारे में बताया।नालसा द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महात्मा गांधी के बारे में तथा महिलाओं के अधिकार, शिक्षा अधिकार कानून आदि विषय भी सम्मिलित रहे।
-बाढ़ प्रतिक्रिया और राहत अभियान-2025 के तहत उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरसंभव सहायता का भरोसा:-
-सरकारी योजनाओं और विधिक सहायता से दिलाया राहत का लाभ:-
उन्होंने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार ‘बाढ़ प्रतिक्रिया और राहत अभियान–2025’ के अंतर्गत जिला स्तर पर संवेदनशील क्षेत्रों में राहत गतिविधियों को सक्रिय किया गया । सीजेएम सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार के नेतृत्व में गठित कोर कमेटी द्वारा बाढ़ के कारण उत्पन्न आपदा प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों को कानूनी, सामाजिक एवं प्रशासनिक सहायता उपलब्ध करवाना है।
लोगों को आपदा के समय अपनाई जाने वाली सतर्कता, विधिक अधिकारों और सरकारी सहायता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
बाढ़ या अन्य आपदा की स्थिति में यदि किसी भी नागरिक को विधिक सहायता, मुआवजा या सरकारी योजना से जुड़ी सहायता की आवश्यकता हो, तो वे निकटतम विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या टोल-फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर सकते हैं। इस अवसर पीएलवी सुदेश भी मौजूद रही।

