Mahakumbh: कौन हैं महाकुंभ 2025 में आईं ये ‘सबसे खूबसूरत’ साध्वी, सच्चाई जानकर हर कोई हैरान 

 
Mahakumbh 2025: कौन हैं महाकुंभ 2025 में आईं ये ‘सबसे खूबसूरत’ साध्वी, सच्चाई जानकर हर कोई हैरान 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 का आगाज भव्यता के साथ हुई। सोशल मीडिया पर ऐसे साधु-संतों के भरपूर वीडियो सामने आ रहें है जिन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर आध्यात्मिकता को अपनाया है। 

इसी बीच में प्रयागराज में 12 साल बाद लगे महाकुंभ के बीच एक ‘साध्वी’ का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। आइये जानते हैं कि वीडियो में दिख रही महिला आखिर कौन हैं, उनका नाम क्या और वो क्या करती है। Who is Harsha Richhariya

Who is Harsha Richhariya

‘सबसे खूबसूरत’ साध्वी बताया

मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला हर्षा रिछारिया हैं, जो एक एंकर हैं, मॉडल हैं, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। एक यूट्यूबर द्वारा हर्षा रिछारिया का इंटरव्यू तब चर्चा में आया, जब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके आध्यात्मिकता को चुनने के फैसले की सराहना की और उन्हें महाकुंभ 2025 की ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ बताया।

Who is Harsha Richhariya

Who is Harsha Richhariya वायरल वीडियो के मुताबिक, हर्षा ने दावा किया कि वो पिछले दो सालों से साध्वी के तौर पर रह रही हैं। 

क्या कहा?

वायरल वीडियो में हर्षा रिछारिया को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने शांति और सुकून के लिए साध्वी के तौर पर रहना शुरू किया। वायरल वीडियो में उनको रथ पर बैठे देखा जा सकता है, जब एक यूट्यूबर ने उनसे उनकी खूबसूरती और आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने के कारण के बारे में सवाल पूछे।

Who is Harsha Richhariya

रिपोर्टर ने पूछा, “आप इतनी सुंदर हैं, कभी ऐसा मन नहीं किया कि साध्वी जीवन छोड़ दें?” इस पर हर्षा रिछारिया ने जवाब दिया, “मुझे जो करना था वो छोड़ के मैंने ये वेश धारण किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि वो पिछले दो सालों से साध्वी के रूप में रह रही हैं और आध्यात्मिकता में शांति है। Who is Harsha Richhariya वीडियो में उन्होंने अपने गुरु का भी जिक्र किया है, जिनके संपर्क में वो हैं। साथ ही ये भी बताया है कि वो उत्तराखंड से आई हैं।

नेटिज़न्स ट्रोल कर रहे हैं?

Who is Harsha Richhariya

हर्षा रिछारिया के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा की “अगर वह 30 साल की उम्र में संन्यासिनी बन गई है, तो कुंभ में इतना दिखावा और इतना मेकअप करने की क्या ज़रूरत है। क्या वो इंद्र के दरबार जा रही है?” Who is Harsha Richhariya

वीडियो के कारण शुरू हुए विवाद पर हर्षा रिछारिया की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार हर्षा ने कहा कि वो अभी साध्वी बनी नहीं हैं और ना ही उन्होंने दीक्षा ली है। बस लोगों ने उनकी वेशभूषा को देखकर ये नाम दे दिया। हर्षा ने कहा, ‘मैं साध्वी बनने की तरफ बढ़ रही हूं बनी नहीं हूं।’