दिनोद रोड़ निर्माण कार्य की निगरानी हेतु महापंचायत ने किया कमेटी का गठन

 
दिनोद रोड़ निर्माण कार्य की निगरानी हेतु महापंचायत ने किया कमेटी का गठन

भिवानी :

लाला पहलवान की अध्यक्षता में रेल अंडरपास महापंचायत की मीटिंग मका आयोजन सोमवार को हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से दिनोद रोड़ का निर्माण एस्टीमेट के अनुसार करवाने एवं निरीक्षण हेतु 21 सदस्य कमेटी बनाई गई।

यह जानकारी देते महापंचायत संरक्षक रोहतास वर्मा ने बताया कि निगरानी कमेटी में लाला पहलवान, ओमपाल चौहान पूर्व पार्षद, रामसिंह वैद्य, रामशरण ठेकेदार, अशोक यादव, कृष्ण सिंह परमार, सुखबीर सिंह चौहान, रमेश कुमार, अशोक कौशिक, इंद्र सिंह लांबा, भोपाल सिंह सोनी, अधिवक्ता राकेश पंवार, अनिल कुमार पार्षद प्रतिनिधि, राजेश कुमार एमसी, कुलदीप सिंह तंवर, रमेश वर्मा भानगढ़, कुंदनलाल भारद्वाज, बीर सिंह राजपूत, राजेश कुमार ग्रेवाल को सदस्य बनाया गया। नवगठित निगरानी कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से अनिल कुमार पार्षद प्रतिनिधि को मुखिया, कृष्ण सिंह परमार को सचिव/ प्रवक्ता, रमेश वर्मा भानगढ़ को सूचना मंत्री नियुक्त किया गया।

बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कमेटी प्रधान ने कि दिनोद रोड़ इस क्षेत्र कि लाइफ लाइन है चार वार्डों के लोगों के आने जाने का मुख्य मध्य मार्ग है। पिछले आठ साल के कड़े संघर्ष करने के  निर्माण कार्य शुरू हुआ है। वर्ष 2008 में निर्माण हुआ रोड़ जर्जर हालत में हो गया था।

लोगों कि सुविधा के लिए नगर परिषद ने 2.5 करोड़ रुपए की लागत से रोड़ का निर्माण किया जा रहा, रोड़ का निर्माण अच्छा हो, एस्टीमेट के अनुसार हो, जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखा जाए, मैटीरियल सही अनुपात में प्रयोग हो, पानी निकासी का उचित प्रबंध हो ,निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जरा भी लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नही होगी तुरंत उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।

बैठक में निगरानी कमेटी के सदस्य, शिवकुमार गोठवाल, विश्वामित्र, सीताराम रिटायर्ड एसएसआई, राजेश ग्रेवाल, मनबीर, बीआर मेहरा, चंदन सिंह पहाड़ी, कालू चांगिया, राजबीर गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।