सेल्समैन पर गोली चलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल।
पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के द्वारा जिला पुलिस को जिले में संगीन अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ -2 भिवानी की टीम ने शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
विजेंद्र निवासी मंडाना ने थाना सदर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि गांव मंडाना में शराब ठेके पर सेल्समेन की नौकरी करता हूं और शाम के समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए थे जिन्होंने अपना मुंह ढका हुआ था जिनमें से एक व्यक्ति ने ठेके पर आकर शिकायतकर्ता के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई थी इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने साथी सहित भाग गया था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 30.10.2025 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के उप निरीक्षक बलजीत सिंह ने सेल्समैन पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाने के मामले में अभियोग में दूसरे आरोपी को गांव दुबलधन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास पुत्र महेंद्र निवासी चिड़ि थाना लाखन माजरा जिला रोहतक के रूप में हुई है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर 04 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी वहीं अभियोग में आरोपी प्रदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं पुलिस टीम के द्वारा अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

