अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,देसी पिस्तौल को किया बरामद
पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने तोशाम क्षेत्र से एक व्यक्ति को बिना लाइसेंस अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 15 जनवरी 2026 को सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के मुख्य सिपाही सुनील कुमार अपनी टीम के साथ अपराध पड़ताल ड्यूटी के दौरान तोशाम क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बवानी खेड़ा रोड, तोशाम पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर खड़ा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और एक व्यक्ति को काबू किया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष उर्फ भोले पुत्र भूप सिंह, निवासी रिवासा जिला भिवानी के रूप में हुई है।
आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना तोशाम में दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है तथा यह अवैध हथियार उसने तोशाम निवासी सोमबीर से अपने शौक के लिए लिया था। गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
जिला पुलिस भिवानी आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है। अवैध हथियार रखने, सप्लाई करने या उपयोग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

