प्लॉट विवाद में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

भिवानी में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उसका पड़ोसियों के साथ एक प्लॉट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद करीब आधा दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में युवक की मां और ताऊ भी घायल हो गए।
मृतक की पहचान हालुवास गांव के रहने वाले राकेश के रूप में हुई है। वह करीब 31 वर्ष का था। उसके पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इधर, मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल, आरोपी फरार हैं।
सदर थाना के जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि उन्हें जिला अस्पताल से राकेश की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर पुलिस अस्पताल में पहुंची। यहां पता लगा कि राकेश की मां प्रेम और ताऊ उदय सिंह भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती थे। घायलों के बयान दर्ज किए हैं। पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि प्लॉट की पैमाइश के दौरान यह झगड़ा हुआ है। इसमें तीनों को चोटें लगी थीं, जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रेम व उदय को घायल अवस्था में भर्ती करवाया है। हमले में 7 से 8 लोग शामिल हैं, जिन्होंने लाठी-डंडों से हमला किया है।
जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। इनका गांव में एक प्लॉट है, जिसकी आज पैमाइश की जा रही थी। इस प्लॉट में दोनों पक्षों का हिस्सा था, लेकिन दोनों ही पक्ष प्लॉट में से गली की तरफ वाले हिस्से की डिमांड कर रहे थे। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।
झगड़े के दौरान राकेश के परिवार के 3 ही लोग मौजूद थे, जबकि दूसरे पक्ष के ज्यादा लोग थे। इसलिए, आरोपियों ने तीनों को चोटें मारीं और मौके से भाग गए। अब पुलिस पहले घायलों के बयान दर्ज कर रही है। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि राकेश खेतीबाड़ी करता था और शादीशुदा था। उसका एक बच्चा भी है। उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। जबकि, उसके पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। राकेश की मौत के बाद अब उसके परिवार में मां, पत्नी और बच्चा ही बचे हैं।