दादरी में डंपर की टक्कर से गिरा कमरा:गंभीर हालत में एक व्यक्ति 

 
दादरी में डंपर की टक्कर से गिरा कमरा:गंभीर हालत में एक व्यक्ति 

चरखी दादरी ।

चरखी दादरी जिले के गांव कलियाणा पहाड़ी क्षेत्र में डंपर की टक्कर से धर्मकांटा गिरने व कमरे में मौजूद लोगों के मलबे में दबकर घायल होने के मामले में व्यक्ति ने केस दर्ज कराया है। घटना के बाद से डंपर ड्राइवर फरार है, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

डंपर की टक्कर से गिरा कमरा

दो दिन पहले कलियाणा के पहाड़ी क्षेत्र में पत्थर से भरे एक डंपर की वहां लगे धर्मकांटा के कमरे से टक्कर हो गई थी। उस दौरान कमरे में तीन लोग मौजूद थे। कमरे का मलबा ऊपर गिरने के कारण सूरजमल नामक व्यक्ति को अधिक चोटें आई हैं। जिसका रोहतक पीजीआई में उपचार रहा है। 

झोझू कलां थाना पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर के वार्ड-18 निवासी सुमित कुमार ने बताया कि वह कलियाणा में रिधी-सीधी माइनिंग जोन में धर्मकांटा पर नौकरी करता है। 21 फरवरी को वह धर्मकांटा पर था।

उसी दौरान उसके साथ खेड़ी बूरा निवासी सूरजमल व दादरी निवासी नवनीत बैठे हुए थे। डंपर ड्राइवर ने लापरवाही से धर्मकांटा को टक्कर मार दी। जिसके कारण धर्मकांटा का कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा उन्हें गहरी चोटें आई।