भिवानी में एक्सीडेंट में युवक की मौत 

 
भिवानी में एक्सीडेंट में युवक की मौत 

भिवानी के गांव दिनोद के नजदीक बाइक के सामने अचानक नीलगाय आने से बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मृतक युवक की पहचान भिवानी के शास्त्री नगर निवासी 24 वर्षीय सिद्धांत परमार के रूप में हुई है। जो अपने मामा के घर गांव दिनोद गया हुआ था। रात को सिद्धांत मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस भिवानी आ रहा था। जब वह रात को गांव दिनोद से करीब एक किलोमीटर दूसर भिवानी की तरफ चले तो अचानक नीलगाय उसके सामने आ गया। जिस कारण उसकी बाइक बेकाबू हो गई और एक्सीडेंट हो गया।

अस्पताल में तोड़ा दम पुलिस के अनुसार इस एक्सीडेंट में सिद्धांत को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए भिवानी के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का एक छोटा भाई व एक बहन भी है। वहीं मृतक खेतीबाड़ी करता था। इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना के एएसआई धर्मसिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।