बेटे से मिलने गई पत्नी पर पति ने चलाई गोलियां

हिसार ।
हिसार जिले में हांसी के गांव सुल्तानपुर में कार सवार पति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी पर गोलियां चला दीं। घायल महिला को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है। इतना ही नहीं युवक ने साली के सिर में ईंट मारकर उसे भी घायल कर दिया।
विकास की 8 साल पहले पूजा से लव मैरिज हुई थी। शादी से उनको एक लड़का है, जो 8 साल है। वह गांव सुल्तानपुर में दादा के पास रहता है। पूजा अपनी बहन को लेकर अपने बेटे से मिलने गई थी। इसकी भनक विकास को लग गई।
विकास अपने दोस्तों के साथ कार में आया और स्कूटी सवार तलाकशुदा पत्नी पर गोलियां चला दी। इतना ही नहीं साली के सिर में ईंट से वार कर मौके से फरार हो गया। विकास आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और उस पर पहले भी कई मामले चल रहे हैं। विकास के पिता ने उसको घर से बेदखल किया हुआ है।
दोपहर करीब ढाई बजे पूजा अपनी बहन के साथ स्कूटी पर सुल्तानपुर लाडवा रोड पर भरत भट्ठा उद्योग के पास पहुंची तो पीछे से एक एसयूवी गाड़ी आई, जिसमें 3 से 4 युवक सवार थे। पूजा से तलाक ले चुके विकास ने स्कूटी पर जा रही दो बहनों को रुकवा लिया। विकास ने पहले पूजा के हाथ में गोली मारी। इसके बाद पूजा की बहन के सर में ईंट मारकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि पूजा और विकास की 8 वर्ष पूर्व लव मैरिज हुई थी। विकास और पूजा का एक लड़का भी है जो कि अपने दादा के पास सुल्तानपुर में रहता है।
घटना की सूचना पाकर डीएसपी रविंद्र सांगवान, थाना सदर प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई, थाना शहर प्रभारी सदानंद और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर एक खाली खोल भी बरामद हुआ है। पूजा व उसकी बहन को घायल अवस्था में हिसार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।