मनीषा मौत केस, भिवानी में डटी CBI टीम
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की रहने वाली टीचर मनीषा की मौत मामले की जांच के लिए CBI टीम बुधवार को भिवानी पहुंची। टीम PWD रेस्ट हाउस में ठहरी है।
यहां टीम ने पुलिस से मनीषा केस से संबंधित रिकॉर्ड लिया। वहीं, जांच करने वाली सीआईए टीम के अधिकारी से भी लंबी बातचीत की।
वहीं, परिवार से भी सीबीआई लगातार संपर्क में है। परिवार व गांव को भी काफी दिनों से सीबीआई का इंतजार था। आज गुरुवार को सीबीआई मनीषा के परिवार से पूछताछ कर सकती है। वहीं, घटनास्थल का भी दौरा कर सकती है।
इसके अलावा सबसे पहले मनीषा के शव को देखने वाले लोगों, प्ले स्कूल जिसमें मनीषा पढ़ाती थी और जिस कॉलेज में जाने की कहकर मनीषा निकली थी, उससे जुड़े लोगों और स्प्रे देने वाले दुकानदार से भी पूछताछ कर सकती है।
CBI इस केस में कई लोगों से पूछताछ कर सकती है। इसकी लिस्ट लंबी है। इनमें मनीषा के परिजन, प्ले वे स्कूल स्टाफ व संचालक जिसमें मनीषा पढ़ाती थी।
खाद-बीज विक्रेता जिससे मनीषा ने एक लीटर मोनो स्प्रे खरीदी थी। नर्सिंग कॉलेज स्टाफ व संचालक, जहां मनीषा दाखिला लेना चाहती थी। वे दो लोग जिन्होंने सबसे पहले मनीषा का शव देखा था। लोकल पुलिस के जांच अधिकारी, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स समेत कई नाम संभावित लिस्ट में हो सकते हैं।
18 अगस्त को पुलिस ने मनीषा केस को सुसाइड बताया था। उसी दिन एक सुसाइड नोट भी वायरल हुआ। DGP शत्रुजीत कपूर प्रेसवार्ता में कह चुके हैं कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मनीषा की राइटिंग से मैच हो गई है।
शव पर मिले कपड़े, मनीषा का मोबाइल भी सीबीआई कब्जे में लेगी। मोबाइल की कॉल डिटेल, चैट, आदि महत्वपूर्ण सुराग बन सकते हैं।

