9वीं-11वीं के छात्रों के नंबर ऑनलाइन होंगे अपलोड
Apr 22, 2025, 12:26 IST
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटेड सभी स्कूलों को शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के नंबर 25 मई तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने सभी स्कूल प्रमुखों इसका निर्देश दिया है।
निर्देशों में कहा गया है कि सभी स्कूल 25 अप्रैल से 25 मई तक बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना सुनिश्चित करें। ऐसा न करने पर उनके स्कूल के स्टूडेंट्स को 10वीं-12वीं की आगामी परीक्षा में बैठने की परमिशन नहीं दी जाएगी।

