वायु प्रदूषण जागरूकता हेतु मास्क वितरण अभियान का आयोजन
 

 
वायु प्रदूषण जागरूकता हेतु मास्क वितरण अभियान का आयोजन

क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर और चिंताजनक AQI को ध्यान में रखते हुए आदर्श महिला महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई द्वारा मास्क वितरण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ।
हरियाणा के कई क्षेत्रों में AQI “बहुत खराब” श्रेणी में पहुँचने के कारण प्रदूषित हवा का प्रभाव सीधे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिससे श्वसन एवं हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई ने सड़क किनारे कार्यरत रेहड़ी विक्रेताओं, राहगीरों, दैनिक मजदूरों तथा प्रदूषण के प्रति संवेदनशील सामुदायिक सदस्यों को मास्क वितरित किए।
महाविद्यालय प्रबंधन समिति  महासचिव अशोक बुवानीवाला ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उच्च प्रदूषण स्तर के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि PM2.5 और PM10 जैसे हानिकारक कणों से बचाव के लिए मास्क पहनना अत्यंत आवश्यक है।
एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मास्क वितरण के साथ-साथ लोगों को प्रदूषण से बचाव, अनावश्यक बाहरी संपर्क से बचने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया। लोगों ने इस सराहनीय पहल के लिए महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उप-प्राचार्या डॉ. अपर्णा बत्रा भी उपस्थित रहीं।