बाल भवन में बाल महोत्सव के शुभारंभ पर नगराधीश ने किया पौधारोपण
भिवानी।
डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार स्थानीय बाल भवन में जिला स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में नगराधीश अनिल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया।
इस दौरान नगराधीश अनिल कुमार ने कहा कि बच्चों को बाल कल्याण परिषद् द्वारा जो मंच उपलब्ध करवाया गया है, वह बच्चों को जीवन में आगे बढऩे का अवसर प्रदान करता हैं। बच्चों के स्वार्गीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति प्राचीन व समृद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही अहम एवं महत्वपूर्ण होता है। बच्चे बचपन से ही अपनी प्रतिभा को निखारकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अध्यापक-अध्यापिकाएं भी बच्चों की प्रस्तुति को तैयार करवाने में कड़ी मेहनत करते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 13 से 17 अक्टूबर तक बाल दिवस समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं को चार समूह में वर्गीकृत किया गया है।
प्रथम समूह में कक्षा 5 तक, दूसरे समूह में कक्षा 6 से 8 तक, तीसरे समूह में कक्षा 9 से 10 तक और चौथे समूह में कक्षा 11 से 12 तक के छात्र शामिल है। इस दौरान सामूहिक डांस, रंगोली प्रतियोगिता और क्ले मॉडलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला बाल परिषद के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, अभिभावक व अध्यापक उपस्थित रहे।

