रोहतक में MBBS स्टूडेंट पर पुलिस बर्बरता, वाटर कैनन से पानी बरसाया
Nov 5, 2022, 12:34 IST
CM मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के रोहतक दौरे से पहले धरने पर बैठे MBBS के स्टूडेंट पर हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। धरना समाप्त कराने के लिए रात 2 बजे छात्रों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। साथ ही घेर कर बसों में बिठाकर जबरन रोहतक PGI भेज दिया। छात्रों ने बताया कि पुलिस के द्वारा छात्रों के साथ भी बुरा व्यवहार किया गया।
छात्रों के मुताबिक पुलिस ने तड़के करीब दो बजे लड़कियों सहित करीब 200 छात्रों को घेर लिया गया। बाद में उन्हे पुलिस की बसों में बिठाकर PGI परिसर से ले जाया गया। पुलिस की यह कार्रवाई निंदनीय है। एक छात्र ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर धरने पर बैठे छात्रों को बसों की ओर घसीटना शुरू कर दिया।